हनुमान जी के सभी शक्तिशाली मंत्र और PDF - Hanuman Chalisa Lyrics

हनुमान जी के सभी शक्तिशाली मंत्र और PDF

इस लेख में हहनुमान जी के सभी शक्तिशाली मंत्र का उल्लेख किया गया है और ये साभी मंत्रो की नीचे पीडीएफ भी दी गई है और मंत्र को कितनी बार जाप करना है वह भी नीचे दिया गया।

सुख शांती के लिये मंत्र

।। ॐ नमो भगवते हनुमते नमः।।

अगर भक्त को अपणे जीवन मे सुख शांती चाहीये तो, नित्य शुद्ध होके हनुमान जी के मूर्ती या तसविर के सामने इस मंत्र का अधिक से अधिक जप करना होगा।

हनुमान गायत्री मंत्र

।। ॐ अंजनिसुताय् विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुतिः प्रचोदयात्।।

मंगळवार या शनिवार के दिन सुबह शुद्ध होकर हनुमान मंदिर, या घर पर हनुमान जी के मूर्ती, तसविर के सामने बैठ कर, हनुमान जी को लाल रंग के फुल और गुड चणे का प्रसाद अर्पण करे । बाद मे हनुमान चालीसा का पाठ कर, इस मंत्र का रुद्राक्ष की माला से रोज कम से कम नित्य 108 बार, 108 दिन तक जाप करे । आपके जीवन की सभी कठीनाईया, परेशानिया दूर हो जायेगी। आपके काम बनणे लगेगे।

व्याधी निवारण मंत्र

।। ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।।

रोगी को इस मंत्र का नित्य एक संख्खा मे अधिक से अधिक जप करणा है, और अपणे स्वास्थ की कामना करके हनुमान जी का ध्यान करणा होगा।

शत्रू विजय मंत्र

।। ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट ।।

इस मंत्र से आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हे, आपके निश्चित कार्य बनणे लगते है। अगर आपका शत्रू आपको बार बार परेशान कर रहा हो, अगर आप कोर्ट कचेहरी के चक्कर मे फसे हो तो आपको इस मंत्र का पाठ अवश्य करना चाहीये।

हनुमान जी की कृपा पाने का मंत्र

सुमिरी पवन सुत पावन नामू ।

तुझे बस करी राखे रामू ।।

मनोकामना पूर्ति के लिये मंत्र

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्धितमहाव्यये।

अधिक से अधिक हनुमान विषयक नियम का पालन करके जप करे।

शत्रू प्रबळ मंत्र

।। ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा ।।

अगर आपका शत्रू आपको हर तरफ से हावी हो रहा हो, ज्यादा ही ताकतवर हो रहा तो ये मंत्र निश्चित ही काम आयेगा। बस आपको किसीं के अहित को ध्यान में रखं कर इसका प्रयोग ना करे। उलट आपको ही हानी होगी।

 

असाध्य व्याधी निवारण मंत्र

।। ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।।

यदी कोई असाध्य रोग से ग्रासित हो तो इसका जप अवश्य करे।

 

13 पावरफुल हनुमान मंत्र >

 

भय नाशक मंत्र

।। हं हनुमंते नमः।।

भय नाश के लिये इस मंत्र का रोज 108 बार जप करे।

 

भूत प्रेत नाशक मंत्र

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबलः।

अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते ।।

घर मे अगर भूत प्रेत का प्रभाव हो तो, धूप जलके इस मंत्र का जप करे।

 

कर्ज मुक्ती का मंत्र

।। ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।।

अपणे अनुसार, रोज 21,51, 108 की संख्या मे इस मंत्र का श्रध्दा पूर्वक जाप करे।

 

भूतबाधा निवारक मंत्र

।। ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय ।।

मंगळवार के दिन 108 बार जप करे।

 

चालीसा चौपाई मंत्र

।। भीम रूप धरि असुर संहारे ।।

अगर आपको आपका शत्रू आप पर प्रबल हो रहा है तो इस चौपाई को मंत्र स्वरूप मे 108 बार रोज जाप करे।

 

संकट मोचन हनुमान मंत्र

।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

-रोज शुद्ध होकर हनुमान जी को प्रणाम करे फिर हनुमान जी के सन्मुख बैठकर इस मंत्र का जाप करे, सभी संकट से मुक्ती हो जायेगी।

 

सर्वविघ्न निवारक मंत्र

।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय परकृतयन्त्रमन्त्र पराहंकार भूतप्रेत पिशाचपरदृष्टिसर्वविघ्नतर्जनचेटकविद्यासर्वग्रहभयं निवारय निवारय स्वाहा।।

 

शारीरिक, मानसिक शक्ती बढाने का मंत्र

।। ॐ ऐं ह्रीं हनुमते रामदूताय लंकाविड्वंसनाय अंजनी गर्भ संभूताय शाकिनी डाकिनी विध्वंसनाय किलिकलिबुकारेण विभिषणाय हनुमद्देवाय ॐ ह्रीं श्रीं हौं हां फट् स्वाहा ।।

इस मंत्र का नित्य 108 बार जाप करे।

 

हनुमान जी के सभी शक्तिशाली मंत्र pdf

हनुमान जी के सभी शक्तिशाली मंत्र PDF 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top