सबकी नजर उतारने का हनुमान मंत्र और उपाय - Hanuman Chalisa Lyrics

सबकी नजर उतारने का हनुमान मंत्र और उपाय

इस आर्टिकल मे हैं बात करने वाले है की बच्चे, बड़ों की या फिर स्वयम की नजर कैसे उतरे ?  उसके उपाय और खास कर नजर उतारने का हनुमान मंत्र की

नजर उतारने का टोटका

अगर आपको किसी भी व्यक्ति या किसी भी वस्तु ऊपर से नजर उतारनी है तो आप नमक, कपूर, लोंग, या झाड़ू से भी नजर उतार सकते हैं लेकिन नमक से नजर उतारना सिखाऊंगा। एक मुट्ठी में थोड़ा नमक लेकर अपने इष्ट देव को याद करके जिसको नजर लगी है उसको या किसी वस्तु की नजर उतरनी है उसके उपर से सात बार नमक से भरी मुठी को घूमना है और घर की बाहर जाने वाली नाली मे फेक देना है।

बच्चों के नजर उतारने का मंत्र

शनिवार के दिन बच्चे को हनुमान मंदिर ले जाए और वहां पर बजरंगबली की प्रतिमा से सिंदूर बच्चे के ललाट पर लगा दे और नीचे दिया हुआ नजर उतारने का हनुमान मंत्र पढ़े। आपके बच्चे की नजर उतर जाएगी और नियमित हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ भी करें घर मे किसीको नजर नही लगेगी।

नजर उतारने का हनुमान मंत्र

यह मंत्र मंगलवार या शनिवार के दिन जिसको भी नजर लगी है उसे 11 बार या 21 बार पढ़ना चाहिए और बच्चे को नजर लगी है तो आपको 21 बार इसको जपना है।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

बड़ों की नजर कैसे उतारे

अगर आपके घर में किसी को भी नजर लग गई है बड़े या छोटे को तो हनुमान जी सरण में जाइए क्योंकि वह बचाने वाले देवता माने जाते हैं और नियमित अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा। हनुमान जी के पांव का सिंदूर अपने घर में लगाना है और नजर दोष हटाने के लिए नीचे दिया गया मंत्र का जाप करना है।

‘ओम रां राहवे नमः’

स्वयं की नजर कैसे उतारे

अगर आपको स्वयं की नजर उतारनी है तो आप हनुमान जी के मंदिर पर जाकर माथे पे सिंदूर लगाकर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करो उससे आपकी नकारात्मकता और बुरी से बुरी नजर भाग जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top